May 2, 2025

अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी

0

अम्बाला / 5 मई / न्यू सुपर भारत


अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि टीका ही जिन्दगी कार्यक्रम के माध्यम से अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी हैं। वैक्सिनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह हैं।

पिछले तीन तीनों से चल रहे वैक्सिनेशन शिविरों के माध्यम से लोग निर्धारित मापदण्डों के तहत वैक्सिन लगवाने का काम कर रहें है, जोकि निरन्तरता में जारी हैं, यह बात उन्होंने आज चौड़मस्तपुर सीएचसी, बलदेव नगर पीएचसी, ट्रॉमा सैन्टर अम्बाला शहर व सैक्टर-10 पॉलीक्लीनिक अम्बाला शहर में वैक्सिनेशन सैन्टरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरान्त कहीं।


गोयल ने इस मौके पर बताया कि प्रदेश की जनता में वैक्सिनेशन को लेकर भारी उत्साह हैं। हमें ज्यादा से ज्यादा वैक्सिनेशन करवाकर कोरोना को हराने का काम करना हैं। अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में ग्राउंड स्तर पर वैक्सिन लगवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से चार जगहों पर वैक्सिनेशन सैन्टर स्थापित किए गए हैं।

जिनमें चौड़मस्तपुर सीएचसी, बलदेव नगर पीएचसी, ट्रॉमा सैन्टर अम्बाला शहर व सैक्टर-10 पॉलीक्लीनिक अम्बाला शहर शामिल हैं। इन सैन्टरों में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के पंजीकरण युवाओं को वैक्सिनेशन लगाने का काम किया जा रहा हैं। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्सिन लगाने का काम किया जाएगा।


विधायक ने इस मौके पर यह भी बताया कि जिस तरह से वैक्सिन को लेकर लोगों में उत्साह है उसको देखते हुए 31 मई 2021 तक पूरे अम्बाला विधानसभा क्षेत्र को वैक्सिनेशन युक्त व कोरोना मुक्त बनाने का किया जाएगा और इस कार्य में भाजपा पदाधिकारी ग्राउंड स्तर पर लोगों को जागरूक करते हुए इस कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करेगें। गोयल ने यह भी बताया कि वैक्सिनेशन को लेकर लोग दूर दराज से आकर इन सैन्टरों में पहुंचकर वैक्सिनेशन लगवाने का काम कर रहें हैं।

उन्होनें कहा कि यह वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी हैं। उन्होने सभी से अपील की कि निर्धारित मापदण्डों के तहत लोग इस वैक्सिन की दोनों डोज लगवाकर स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों को सुरक्षित रखने का काम करें। उन्होनें कहा कि इसके साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल नियमों की शत प्रतिशत पालना करनी हैं।


इस मौके पर गुरविन्द्र सिंह मानकपुर, संजीव गोयल टोनी, सदीप सचदेवा, हितैष जैन, मनदीप राणा, ध्रूव त्रिखा, गुरजैन्ट सिंह मंडल प्रधान, राजेश, रघुबीर नड?ाली, रजत, मनप्रीत चौड़मस्तपुर, बिन्द्र, जगतार, हेमन्त, मनीष आनन्द, चन्द्रमोहन फौजी, कृपाल सिंह सगू, गुरविन्द्र सिंह सगू के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *