Site icon NewSuperBharat

अम्बाला द्वारा कैम्पेन एजिंग विद डिगनिटी के अंतर्गत अपना घर वरिष्ठ नागरिक सदन अम्बाला छावनी मे कार्यक्रम का किया आयोजन

अम्बाला / 11 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा कैम्पेन एजिंग विद डिगनिटी के अंतर्गत आज अपना घर वरिष्ठ नागरिक सदन अम्बाला छावनी मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डा. सुखदा प्रीतम, सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला ने बताया कि इन कार्यक्रमों का आयोजन सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन,  जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के मार्गदर्शन मे किया जा रहा है।

सुश्री सुमनदीप कौर, पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिको व अन्य लोगो को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों से अवगत करवाया व अरविंद जैन, पी एल वी ने काउंसलिग सैशन को आयोजन किया व सभी वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी सुश्री मिताली व अन्य ने वरिष्ठ नागरिकों को कम्बल व रिफ रैशमैंट प्रदान की। वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम मे गीत गाकर भाग लिया और खुशी जाहिर की। इस मौके पर रैड क्रास से इंचार्ज मनोज सैनी ने कार्यक्रम के आयोजन मे सहयोग किया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए धन्यावाद किया।

Exit mobile version