हरियाणा मेडिकल कांउसिल द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर परबीते कल पुलिस डीएवी स्कूल के सभागार में कार्यक्रम का किया आयोजन

अम्बाला / 02 जुलाई / न्यू सुपर भारत
हरियाणा मेडिकल कांउसिल द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर परबीते कल पुलिस डीएवी स्कूल के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्यसचिव डॉ0 जी अनुपमा ने शिरकत की। इस मौके पर हरियाणा मेडिकल कांउसिल के प्रधान आर.के. अनेजा ने स्थानीय विधायक व अतिरिक्त मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका भव्य अभिन्नदन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की डीजी डॉ0 उषा गुप्ता के साथ-साथ कांउसिल के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहें।
इस मौके पर हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्र के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले सरकारी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक, निजी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सक तथा मेडिकल कॉलेज से सम्बध्ंिात लगभग 80 डॉक्टरों को विशिष्ठ अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनको प्रोत्साहित करने का काम किया गया।
स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला ने इस मौके पर हरियाणा मेडिकल कांउसिल द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए जो यह कार्यक्रम किया गया है उसकी सराहना की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि समाज में डॉक्टरों को अहम स्थान होता है, डाक्टर जाति-पाति, धर्म इत्यादि का बिना भेदभाव किए आगे आकर लोगों को ईलाज करने का काम करते हैं और लोगों की जिन्दगीयों को बचाने का काम भी कर रहें हैं। कोरोना काल में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह न किए बिना लोगों की जिन्दगीयों को बचाने का काम किया हैं, जिसके लिए वे उन्हें सैल्यूट करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों का दर्जा भगवान के बराबर हैं। भगवान किसी न किसी रूप में फरिश्ता बनकर धरती पर किसी को भेजा है तो वे आप डॉक्टर ही हो। उन्होंने आगे भी डॉक्टरों को इसी उर्जा और मानव सेवा के साथ इस कार्य को करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने रामायण से जुड़ी एक वाक्य का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि जब लक्ष्मण जी मूर्छित हो गए थे तो उन्हें बचाने के लिए लंका से वैश्णव वैद्य को बुलाया गया था, तो उन्होनें ही अपने वैद्य धर्म का पालन करते हुए लक्ष्मण के जीवन को बचाने का काम किया था।
वैद्य/चिक्तिसक सभी के हैं और उनका धर्म होता है कि वे मरीज को बिना किसी भेदभाव से उनका ईलाज करें।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्यसचिव डॉ0 जी अनुपमा ने भी राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा मेडिकल कांउसिल द्वारा जो यह कार्यक्रम किया गया हैं उससे निस्देह डॉक्टर प्रोत्साहित होगें। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करनी थी, लेकिन जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनने के चलते वे आज यहां नहीं पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि उनके निर्देशानुसार वे कार्यक्रम में पहुंची हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं। निरोगी कार्यक्रम, चिरायु योजना, आयुष्मान कार्ड अनेकों ऐसे कार्य है, जिसको क्रियान्वित करके आमजन को इसका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत आज हर जगह पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा हैं।
सरकार का विजन है जिला नागरिक अस्पताल की तर्ज पर सीएचसी, पीएचसी के साथ-साथ हैल्थ वैलनेस सैंन्टर पर और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इस दिशा में भी निरन्तर कार्य किए जा रहें हैं। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में लोगों को जो बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं उसमें ऐसोसिएशन का भी योगदान होता हैं। हरियाणा मेडिकल कांउसिल भी इस दिशा में अपना भरपूर सहयोग दे रहें हैं। आज डॉक्टरों को प्रोत्साहित करने के लिए जो यह कार्यक्रम किया गया है वह इसका एक उदाहरण हैं।
इस मौके पर डीजी हैल्थ डॉ0 उषा गुप्ता ने भी हरियाणा मेडिकल कांउसिल द्वारा करवाएं गए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए डॉक्टर लोगों का और बेहतर तरीके से ईलाज करें इसके लिए उन्हें प्रेरित भी किया। इस मौके पर पदम भूषण से अंलकृत डॉक्टर नरेश त्रेहन ने भी उपस्थित रहें और उनके द्वारा किए गए अनेकों उत्कृष्ठ कार्यो तथा देश व प्रदेश अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लाईफ टाईम एचीवमेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन द्वारा सभी डॉक्टरों को चिकित्सक दिवस की बधाई देते हुए अपने अनुभवों को सांझा किया।
इस अवसर पर हरियाणा मेडिकल कांउसिल के प्रधान डॉक्टर आर.के.अनेजा ने अतिथियों को स्वागत करते हुए कांउसिल द्वारा जो गतिविधियां की जा रही हैं उस बारे जानकारी दी। उन्होनें कहा कि सभी के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ है और कार्यक्रम को किए जाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जो डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहें है चाहे वे निजी अस्पतालों में हो या फिर सरकारी अस्पतालों में या मेडिकल कॉलेज में हो उनको प्रोत्साहित करना है ताकि वे इसी उर्जा और मानव सेवा के साथ लोगों का ईलाज करें।
उन्होंने बताया कि हर वर्ष राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इस मौके पर डीजी हैल्थ डॉ0 उषा गुप्ता, हरियाणा मेडिकल कांउसिल के प्रधान डॉक्टर आर.के.अनेजा, रजिस्ट्रार डॉ0 संदीप छाबड़ा, सदस्य डॉ0 अशोक गर्ग, डॉ0 सतीश खट्टर, डॉ0 पंकज, डॉ0 मुटनेजा, डॉ0 मुकेश त्रेहन, सीएमओ डॉ0 कुलदीप सिंह, डॉ0 रोहित, डॉ0 सुखप्रीत, पीएमओ डॉ0 राकेश सहल, डॉ0 हितार्थ, कपिल विज, रितेश गोयल, विपिन खन्ना, शैली खन्ना, दीपक भसीन, संजीव गोयल टोनी, आर्यन बत्रा, हरप्रीत भल्ला के साथ-साथ अन्य चिकित्सकगण व गणमान्य लोग मौजूद रहें।