अवैध माईनिंग किसी भी सूरत में नहीं होगी बरदाश्त **अवैध माईनिंग के कार्य में लगें लोगों की जा रही हैं पहचान

*शामिल लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई **सभी चिन्हित स्थानों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर **माईनिंग को लेकर गुमराह करने वाले लोगों पर भी कसा जाएगा शिकंजा ***असामाजिक तत्वों पर नकेल डालने के लिए लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार:-डीसी **मंडलायुक्त दिप्ती उमाशंकर, आईजी वाईपूर्ण कुमार, डीसी अशोक कुमार शर्मा और एसपी राजेश कालिया ने अवैध माईनिंग का शिकंजा तोडऩे के लिए की ऑनलाईन मीटिंग
अम्बाला / 22 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में अवैध माईनिंग का कार्य किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध माईनिंग के शडयंत्र और शिकंजे को तोडऩे के लिए जिला प्रशासन ने असामाजिक तत्वों पर नकेल डालने का काम शुरू कर दिया हैं। इस कार्य में लगे लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। यह जानकारी देते हुए डीसी अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मंडलायुक्त दिप्ती उमाशंकर, आईजी वाईपूर्ण कुमार और एसपी राजेश कालिया के साथ ऑनलाईन बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अवैध माईनिंग में लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। जिला प्रशासन इस विषय को गम्भीरता से लेकर कार्य कर रहा हैं।

डीसी ने यह भी कहा कि काफी समय से अवैध माईनिंग के कार्य को लेकर शिकायतें आ रही थी और जिला प्रशासन द्वारा एडीसी के नेतृत्व मेंं इस विषय को लेकर काम भी किया गया हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व जिनकी पहचान की गई हैं वे अन्य लोगों को उकसाने और भडक़ाने का काम कर रहें हैं। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन पूरी नजर रखे हुए हैं। कुछ लोगों को पकड़ा भी गया है और उनकी फोटो और वाहनों का मिलान किया जा रहा हैं, जैसे ही मिलान का कार्य पूरा हो जाएगा तो उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। इस सन्दर्भ में एसपी राजेश कालिया को आईजी वाई पूर्ण कुमार और जिला प्रशासन की तरफ से निर्देश दिए जा चूके हैं। उन्होनें यह भी कहा कि अवैध माईनिंग को लेकर जिला प्रशासन का पूरा सूचना तत्रं पूरा तरह से मुश्तैदी से कार्य कर रहा हैं।

डीसी ने यह भी बताया कि एडीसी प्रीति सुचारू रूप से अपना काम कर रहीं हैं और पूरी तरह से जिला प्रशासन अवैध माईनिंग को रोक ने में लगे सभी अधिकारियों के साथ खड़ा हैं। प्रतिदिन सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा हैं और मुख्य उद्देश्य यही है कि अवैध माईनिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर रोका जाना हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन इस विषय को लेकर पूरे तालमेल और गम्भीरता के साथ काम कर रहा हैं। उन्होंने अवैध माईनिंग में लगे असामाजिक तत्वों को चैतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
