सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अम्बाला में क्षेत्रीय प्रबंधक महाबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अम्बाला, 2 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ –
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय अम्बाला में क्षेत्रीय प्रबंधक महाबीर सिंह यादव की अध्यक्षता में ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न शाखाओं के प्रबंधक और उनके क्षेत्र के लाभार्थियों ने भाग लिया। वरिष्ठ प्रबंक चन्दन कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया ।

क्षेत्रीय प्रबंधक महाबीर सिंह यादव ने कोविड के कारण उत्पन्न कठिनाईयों के मदेनजर भारत सरकार द्वारा स्ट्रीट वेंडर और गरीबों के लिए शुरु की गई योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि हरियाणा ग्रामीण बैंक सरकार की इन योजनाओं को लागू करने और जन जन तक पहुंचाने लिए प्रतिबद्ध है । इस अवसर पर जिला अम्बाला की शाखाओं ने स्ट्रीट वेंडर को 26 तथा डी आर आई के 11 ऋण स्वीकृत किए हैं । श्री यादव ने विभिन्न शाखाओं के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबन्धक के एल शर्मा, अमित गर्ग, बुद्धिराज व श्रीमती अनीता चौहान आदि उपस्थित रहे।