अम्बाला / 7 मई / न्यू सुपर भारत
जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन के निर्देशानुसार जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला मे करोना के खिलाफ टीकाकरण का आयोजन किया गया। सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा. सुखदा प्रीतम ने बताया कि 29 अप्रैल 2021 को जिला न्यायलय, अम्बाला, सब डवीजन, नारायणगढ़, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला के कर्मचारियों, पैनल अधिवक्ताओं व पी एल वी के लिए टीकाकरण का आयोजन किया गया था।
इसी कड़ी मे जो कर्मचारी, पैनल अधिवक्ता व पी एल वी टीकाकरण न करवा सके थे, उन्हे टीकाकरण के लिए प्रेरित किया और उनके आग्रह पर आज 7 मई 2021 को टीकाकरण का आयोजन, जिला ए डी आर सैंटर मे किया गया है। इस टीकाकरण शिविर मे कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों व फ्रंट लाइन पर कार्यरत लोगों व उनके परिवार के सदस्यों का भी टीकाकरण किया गया। जिससे करोना के खिलाफ जंग जीती जा सके।
शिविर मे 430 लोगों का टीकाकरण हुआ।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री नीरजा कुलवंत कालसन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मासिक समाचार पत्र का भी शुभारम्भ आज किया गया। सी जे एम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 सुखदा प्रीतम ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुफ्त कानूनी सहायता व समाज सेवा मे हमेशा अग्रसर है। इसलिए समाचार पत्र के जरिए समाज सेवा संबधित सुझाव व स्वयंसेवी लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोडऩे का कार्य किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इस समाचार पत्र के जरिए समाज को अपनी सेवाएं प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा। जिसके लिए हैल्पलाइन नं. 0171-2532142 व 9991112660 पर संपर्क किया जा सकता है।