May 1, 2025

02 करोड़ 74 लाख की लागत से किया जाएगा अम्बा रा सुआ सड़क का निर्माण – सुभाष ठाकुर

0

बिलासपुर / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत

विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के बैरी रजादियां में 66 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित कोलडैम उठाउ पेयजल योजना और बैरी  रजादियां   सड़क सहित अपवर्धन पंचायत घर बैरी रजादियां का उदघाटन व पंचायत घर सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास सहित चमलोग से सोलग सम्पर्क मार्ग का उदघाटन भी किया। इसके पश्चात विधायक ने महिला मण्ड़ल देवली का शिलान्यास  और अपवर्धन पंचायत घर देवली का उदघाटन  किया।

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने अनेको कल्याणकारी योजनाए आरम्भ की है और आज समाज की अतिंम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी इन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की पेयजल समस्या दूर करने के लिए कोलडैम पेयजल योजना पर 66 करोड़ खर्च कर पूरा किया गया तथा इस योजना से क्षेत्र की एक लाख की आबादी इससे लाभान्वित हो रही है।

उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 14 करोड़ रूप्ये की लागत से पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेयजल पाईपे उपलब्ध करवाई गई हैं।उन्होने कहा कि पूरे चुनाव क्षेत्र की सभी पंचायतों में करोड़ो रूपये की लागत से एक सम्मान विकास किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि 2 करोड़ 74 लाख की लागत से अम्बा रा सुआ सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसकी घोषणा मुख्यामंत्री द्वारा की गई है। इस अवसर पर उन्होने महिला मण्ड़ल कज्योटा को 02 लाख रूप्ये देने की घोषणा की तथा मानर और कज्योटा गांव में हैण्ड़ पम्प लगाने का प्रयास  करने को आश्वासन दिया।

उन्होने बताया कि लोगो की बिजली की निर्बाध आपूर्ति को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए बिजली सब स्टेशन बैरी में कर्मचारियों के 10 पदों को भरा गया है। उन्होने बताया कि बैरी में 25 के॰वी॰ के ट्रंास्फार्मर की क्षमता को बढ़ा कर 100 के॰वी॰ का किया गया है और अब इस क्षेत्र में लो बोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान हो गया है। उन्होने बताया कि 2 करोड 50 लाख की लागत से पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिजली के पुराने लकड़ी के खम्बो को बदला गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य व जिला के लोगो को राष्ट्र स्तरीय स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध करवाने के उदेश्य से 1500 करोड रुपए की लागत से बिलासपुर में एम्स के निर्माण किया जा रहा है उन्होने कहा कि एम्स के निर्माण से बिलासपुर में विकास को नए आयाम तक पहुंचा दिया गया है।

उन्होने कहा कि बिलासपुर में 150 करोड़ रुपए की लागत से बंदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया है जिसकी कक्षाएं 16 नवंबर से बदला में आरंभ कर दी गई है। बंदला को पैराग्लाइडिंग के लिए विकसित किया गया है तथा वहां के लोगों को अब होमस्टे योजना का लाभ भी मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया गया है तथा शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा लगातार काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर सदर पंचायत समिति अध्यक्ष सीता धीमान, प्रधान ग्राम पंचायत बैरी रजादियंा निशा देवी, उप प्रधान अमर नाथ चड्ढा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राम लाल ठाकुर, बी.डी.सी. सदस्या मीनाक्षी देवी,बी.डी.सी. सदस्य अशोक कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, उप प्रधान जमथल शशी ठाकुर, सहायक अभियंता लोनिवि संजय कुमार, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग राजेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *