Site icon NewSuperBharat

पोलिंग पार्टियों को चुनाव से सम्बधिंत सामग्री वितरित करने के कार्य का भी अवलोकन किया

अम्बाला / 8 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

पंचायत आम चुनाव 2022 के दृष्टिगत 9 नवम्बर को जिला परिषद् सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले मतदान के तहत सामान्य आब्जर्वर आमना तसनीम ने मगंलवार को अम्बाला प्रथम खंड के तहत बनाए गए मतगणना केन्द्र ओपीएस विद्या मन्दिर स्कूल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें पोलिंग पार्टियों को चुनाव से सम्बधिंत सामग्री वितरित करने के कार्य का भी अवलोकन किया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर दर्शन कुमार ने सामान्य आब्जर्वर आमना तसनीम को अवगत करवाया कि पोलिंग पार्टियों को चुनाव से सम्बधिंत सामग्री को बेहतर तरीके से वितरित करने का काम किया गया हैं। उन्होनें बताया कि पोलिंग पार्टियों को चुनाव से सम्बधिंत जानकारी भी दी गई हैं। सभी पोलिंग पार्टियां बुधवार 9 नवम्बर को मतदान के उपरान्त इसी स्थान पर ईवीएम व चुनाव सम्बधिंत सामग्री जमा करवाएंगी जहां से प्राप्त की हैं। इस मौके पर अन्डर ट्रेनिंग आईएएस निशा यादव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मनीष कुमार मौजूद रहें।

Exit mobile version