May 1, 2025

समस्याओं के समाधान के साथ जनमंच में मिल रहा विभिन्न योजनाओं का लाभः कंवर

0

ऊना / 12 सितंबर / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज अप्पर बसाल के राजकीय माध्यमिक पाठशाला में 23वें जनमंच की अध्यक्षता करते हुए कहा कि लोगों की मांग पर प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम को पुनः आरम्भ किया है ताकि लोगों की समस्याओं का निवारण उनके घर-द्वार के समीप हो सके।उन्होंने कहा कि जनमंच का उद्देश्य लोगों की विभिन्न समस्याओं का उनके घर-द्वार पर निराकरण सुनिश्चित बनाना है।

उन्होंने कहा कि जनमंच में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। एक ओर जहां विभिन्न आवश्यक प्रमाण पत्र जनमंच में ही बनाए जा रहे हैं, वहीं जिला प्रशासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समस्याओं का समुचित समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर जनमंच में समस्याओं की सुनवाई की जाती है, वहीं विभिन्न विभाग अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित करत हैं, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इनके लाभ से वंचित न रहे।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पूर्व जनमंच कार्यक्रमों में सम्बन्धित विभाग लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोविड की पहली डोज शत-प्रतिशत दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन अभियान के लिए उन्होंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 138 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि 150 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा कुटलैहड़ में आने वाले समय में पैराग्लाइडिंग व जल क्रीड़ाओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि क्षेत्र को पर्यटन के मानचित्र पर एक अलग पहचान प्रदान की जा सके।इससे पूर्व उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का स्वागत किया और उन्हें प्री-जनमंच गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

102 जन समस्याएं प्राप्त हुईबसाल में जनमंच के लिए 11 पंचायतों का समूह बनाया गया था, जिनमें लोअर बसाल, अप्पर बसाल, चलोला, बड़साला, बटूही, नारी, कोटला खुर्द, पनोह, टक्का, रैनसरी व झलेड़ा शामिल हैं। प्री-जनमंच में 17 समस्याएं प्राप्त हुई, जबकि जनमंच में 73 शिकायतें मिली। इसके अतिरिक्त क्लस्टर के बाहर की पंचायतों के 12 शिकायतें प्राप्त हुई।

जन मंच में कुल 102 जन समस्याएं प्राप्त हुई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का निपटारा सुनिश्चित बनाया गया। 31 को लगी कोविड की वैक्सीनबसाल में जन मंच कार्यक्रम के दौरान वैक्सीनेशन कैंप भी स्थापित किया गया था, जिसमें 2 लाभार्थियों ने पहली डोज़, 29 लाभार्थियों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग ने 51 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और 28 मेडिकल टेस्ट किए। आयुष विभाग ने 77 लोगों का स्वास्थ्य जांचा।

इसके अतिरिक्त 3 किसान प्रमाण पत्र, 12 बोनाफाइड प्रमाण पत्र, 6 बेरोजगारी तथा 3 ओबीसी प्रमाण पत्र भी जारी किए गए।गरिमा योजना में तीन को दी 21 हजार की एफडीइसके अतिरिक्त बेटी को गोद लेने वाले परिवारों को गरिमा योजना के तहत जनमंच कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से 21-21 हजार रुपए की एफडी भी प्रदान की गई। वहीं बेटी है अनमोल योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाली 5 बच्चियों को उनकी उपलब्धियों के बोर्ड भी प्रदान किए गए।यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला परिष्द उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, बीजेपी जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, मण्डलाध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल, स्थानीय प्रधान, उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, पुलिस अधिक्षक अर्जित सेन ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *