May 4, 2025

बजट में सभी वर्गो का रखा गया ख्याल -सतपाल सिंह सत्ती

0

जिला परिष्द हाॅल ऊना में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

ऊना / 06 मार्च / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज प्रदेश के 2022-23 के बजट पर वर्चुअल जनसंवाद किया। जिसका यीधा प्रसारण ऊना जिला के प्रत्येक विस क्षेत्रों में किया गया।ऊना के जिला परिषद हॉल में जनसंवाद कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने शिरकत की और कार्यक्रम देखा।इस अवसर पर सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा है आर्थिकी तंगी के बावजूद हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पहली कैबिनेट बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ अधिक लोगों को मिले आयुसीमा को घटाकर 70 वर्ष किया गया तथा पिछले बजट में महिलाओं के लिए पेंशन की आयु को 65 वर्ष कर दिया गया। अब प्रदेश सरकार ने बजट  में आयुसीमा को और घटाकर 60 वर्ष कर दिया है। 

उन्होंने कहा कि गोवंश सेवा कार्य के लिए शराब की प्रत्येक बोतल पर एक रुपए अतिरिक्त सैा लगाया गया है। उन्होंने कहा कि विधवा पुनविवाह योजना में अनुदान राशि बढ़ाकर 65 हजार रुपए की गई है। उन्होंने कहा कि हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड की रिन्यू अवधि को एक साल से बढ़ाकर तीन साल किया गया है। सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, पंचायत चैकीदार, नंबरदार, वाटर कैरियर, दैनिक भौगियों, आउट सोर्स कर्मचारियों आदि के मानदेय में वृद्धि कर गरीब वर्ग की मदद की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा गत सवा चार वर्षो में 97 नई योजनाएं विभिन्न वर्गो के कल्यानार्थ आरंभ की गई है। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी, मण्डलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, चेयरमेन एपीएमसी बलवीर सिंह बग्गा, राज कुमार पठानीया,  एडीसी डाॅ. अमीत कुमार शर्मा, एसडीएम डाॅ. नीधि पटेल सहित अन्य पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधी, विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

चिंतपूर्णी, गगरेट व हरोली विघानसभा क्षेत्रों में भी लाईव हुआ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का जनसंवाद

चिंतपूर्णी विधानसभा के अंतर्गत बीडीओ कार्यालय के हॉल में लाइव प्रसारण किया गया जिसमें विधायक बलबीर चैधरी ने शिरकत की। गगरेट स्थित उमेद पैलेस में लाइव प्रसारण किया गया जिसमें गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर उपस्थित रहे। हरोली विस के तहत लाइव प्रसारण मिनी सचिवालय हरोली में किया जाएगा, जिसमें एचपीएसआईडीसी के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार शामिल हुए और मुख्यमंत्री के संवाद को सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *