Site icon NewSuperBharat

ऊना जिला के सभी स्कूल 6 से 31 जनवरी तक सुबह 9ः30 बजे से बाद दोपहर 3ः00 बजे तक खुलेंगे।

ऊना / 5 जनवरी / न्यू सुपर भारत

ऊना जिला में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों का समय सुबह 9ः30 से बाद दोपहर 3ः00 बजे होगा। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में निरंतर पड़़ रही अत्यधिक ठंड के कारण स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उप निदेशक प्रारंभिक तथा उच्च उच्च शिक्षा विभागों की सिफारिश के उपरांत यह निर्णय लिया है।

राघव शर्मा ने बताया कि कम किए गए समय की क्षतिपूर्ति प्रार्थना सभा तथा भोजन के समय को समाप्त कर पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिला के सरकारी तथा निजी क्षेत्र के सभी प्राथमिक, माध्यमिक तथा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 6 से 31 जनवरी 2023 तक लागू होंगे।

Exit mobile version