Site icon NewSuperBharat

त्रुटिरहित मतदाता सूचियां बनाने में सभी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल सहयोग करें- देबश्वेता बनिक

हमीरपुर / 17 अगस्त / न्यू सुपर भरत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि 1 अक्तूबर, 2022 को योग्यता तिथि मानते हुए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सुचारू रूप से संचालन के लिए राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के समस्त पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।

उन्होंने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण 16 अगस्त से 11 सितम्बर, 2022 तक किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान प्रत्येक पात्र व्यक्ति अपना दावा/आक्षेप निर्धारित फार्म पर दाखिल कर सकते हंै। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से से कहा कि वह अपने-अपने दल द्वारा नियुक्त किये गये बूथ लेवल एजेन्टस् को भी जिला के समस्त मतदान केन्द्रों पर जाने हेतू निर्देशित करें ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूची त्रुटिरहित बन सके। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर, 2022 को फोटो मतदाता सूचियों को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया जाएगा।

उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि जिला/विकास खण्ड स्तर तथा बूथ लेवल तक अपने-अपने दलों के प्रतिनिधियों के माध्यम से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान करने की कृपा करें ताकि फोटोयुक्त मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं निरन्तर अद्यतन बनाया जा सके।

Exit mobile version