जिला के समस्त शिक्षा बोर्डों के सभी सरकारी व निजी स्कूल 1 से 6 नवंबर तक रहेंगे बंद

बिलासपुर / 01 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन पंकय राय ने आदेश देते हुए बताया कि जिला के समस्त शिक्षा बोर्डों के सभी सरकारी व निजी स्कूल 1 से 6 नवंबर तक बंद रहेंगे।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे बढ़ते कोविड मामलों पर निगरानी रखें और जहां जरूरत हो वहां स्थानीय प्रतिबंध लगाए तथा विशेष रूप से ब्लॉक क्लस्टर आदि स्कूलों को स्थिति के अनुसार बंद करें। उन्होंने कहा कि एसडीएम सूक्ष्म कंटेनमेंट क्षेत्र उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार और शादी के मौसम को देखते हुए सभी स्तर पर कोविड उपयुक्त व्यवहार सहित टेस्ट-ट्रैक-प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करवाएं।
उन्होंने सभी एसडीएम को आदेश दिए कि 30 नवंबर, 2021 तक अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में टीकाकरण की दूसरी खुराक को पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आपादा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 के प्रावधानों के अलावा आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा।