रामपुर कोर्ट परिसर से लेकर पुराना बस अड्डा से नीचे बाजार के सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अब पानी आईपीएच की नई लाईन से मिलेगा : राकेश नेगी

रामपुर बुशहर : पानी की लाइन को दरूस्तत करते हुए आईपीएच विभाग की टीम।
बाजार में पेयजल उपभेक्ता पुरानी पाइप लाइन को नई लाइन में जोड़े : राकेश नेगी
रामपुर बुशहर / 5 सितंबर /भारद्वाज
राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 के समीप रामपुर कोर्ट परिसर से लेकर पुराना बस अड्डा से नीचे बाजार के सभी पेयजल उपभोक्ताओं को अब पानी आईपीएच की नई लाईन से मिलेगा। जानकारी देते हुए आईपीएच विभाग के कनिष्ट अभियंता राकेश नेगी ने बताया कि रामपुर बाजार में विभाग द्वारा बिछाई गई पुरानी पाइपलाइन से जगह-जगह पानी के रिसाव होने के कारण विभाग ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। पुरानी पाइपलाइन से जगह-जगह पानी का रिसाव होने के कारण उपभेक्ताओं तक पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। जिसको लेकर अब दुसरी लाइन से उपभेक्ताओं को पानी की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी बतताया कि बीते वर्ष बाजार में पानी की नई पाइपलाइन बीछाई गई है जिसमें अब पानी आना शुरू हो जाएगा। और पुरानी लाइन को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपने निजी पेयजल कनेक्शन को विभाग द्वारा बिछाई गई नई पाइप लाइन में तुरंत स्थानांतरित करें जिससे जलापूर्ति बाधित ना हो और उपभेक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। राकेश नेगी ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द सभी उपभेक्ता अपनी पाइप लाइन को नई पाइप लाइन से जोड़े दें कभी भी पुरानी पानी की लाइन बंद की जा सकती है।