Site icon NewSuperBharat

आकांक्षा नंदा ने राज्य स्तरीय स्कूली शतरंज प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

हमीरपुर 22 अक्तूबर।

अभी हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय लडक़ों और लड़कियों की शतरंज प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदारन की आकांक्षा नंदा ने इस राज्य स्तरीय स्कूली खेलों की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई।

आकांक्षा का विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री  मदन डोगरा और सभी अध्यापकों ने  स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 107 खिलाड़ी प्रतिभागियों ने भाग लिया।  इस वर्ष जिला के हमीरपुर के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन गत वर्ष के मुकाबले बहुत ही बेहतरीन रहा और हमीरपुर के खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए है। इस उपलब्धि पर जिला हमीरपुर के उप निदेशक उच्च  शिक्षा हमीरपुर श्री जसवंत सिंह एवं जिला सहायक शारीरिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र शर्मा ने समस्त डीपीई, पीईटी, खिलाड़ी छात्र एवं छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी है।

Exit mobile version