Site icon NewSuperBharat

टौणी देवी में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

हमीरपुर / 06 अगस्त / न्यू सुपर भारत

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर देश भर में आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सवों की कड़ी में पंचायतीराज विभाग ने शुक्रवार को टौणी देवी मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजित किया। जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी की अध्यक्षता में कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘जन भागीदारी, जन सेवा और जन जागरण’ था।
  इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बबली देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एक सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।

इसी के परिणामस्वरूप पिछले सात वर्षों के दौरान भारत विश्व पटल पर एक मजबूत राष्ट्र बनकर उभरा है। जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम लोगों, गांव और गरीब के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं।

पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। बबली देवी ने विभागीय अधिकारियों से आग्रह किया कि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें।


  इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी हरबंस सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष, अन्य अतिथियों, विभागीय अधिकारियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं से अवगत करवाया।

ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की स्काउट एंड गाइड्स के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनियों के माध्यम से भी लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया।


  कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार, बीडीसी अध्यक्ष रीना देवी, बीडीओ वीरेंद्र कौशल, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. जीना बनयाल, अन्य अधिकारी तथा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Exit mobile version