May 15, 2025

मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदर्श गांव योजना के तहत किसानों को किया जागरूक

0

हमीरपुर / 24 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

कृषि विभाग हमीरपुर द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड आदर्श गांव योजना के अन्र्तगत विकास खण्ड़ सुजानपुर की ग्राम पंचायत दाड़ला के खरसाल में एक दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 400 (चार सौ) किसानों ने भाग लिया। किसान मेले में लगाई गई कृषि प्रर्दशनी के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं एवं किसानों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। मेले में कृषि विषेशज्ञों द्वारा मृदा के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाई गई। किसानों को  मिट्टी (मृदा) का नमूना लेना तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दर्शाई गई जानकारियों के अनुसार खेती करने के लिए जागरूक किया गया।

मेले में उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन विजय अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे मेलों से किसानों को जहां कृषि सम्बन्धी जानकारी गांव स्तर पर ही मिलती है वहीं उनकी खेती संबंधी समस्याएं का समाधान घर-द्वार पर होता है।  

उन्होंने कहा कि मृदा परिक्षण से भूमि की उरर्वकता को माप कर उस भूमि में कौन से तत्वों की कमी हैं, के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। जिससे किसान रसायनिक खादों की मात्रा फसल के अनुसार प्रयोग कर अपने समय एवं पैसों की बचत कर सकते हैं।

डॉ. कुलदीप वर्मा उप कृषि निदेशक  हमीरपुर ने कृषि विभाग हमीरपुर द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का विवरण किसानों को दिया। उन्होंने बताया कि मृदा परिक्षण के अन्र्तगत सभी किसानों के लिए मिट्टी परीक्षण सुविधा व मृदा स्वास्थ्य का वितरण नि:शुल्क किया जाता है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान एवं खेतीहर मजदूर जीवन सुरक्षा योजना के तहत मृत्यु पर डेढ़ लाख रुपये, स्थाई रूप से रीढ़ के हड्डी टूटने पर पचास हजार रुपये, दोनों बाजू/दोनों टांगे के पूर्ण रूप से कटने पर चालीस हजार रुपये, एक बाजू/ एक टांग या चार उंगलियां कटने पर तीस हजार रुपये, एक से तीन उंगली के पूर्ण रूप से कट जाने पर बीस हजार रुपये आंषिक रूप से उंगली/अंगूठा कटने पर दस हजार रुपये की सहायता दी जाती है।

उन्होंने बताया कि सुक्ष्म सिंचाई योजना मे माध्यम से कुशल सिंचाई योजना के अन्र्तगत व्यक्तिगत किसाने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान की सहायत विभाग के द्वारा दी जाती है। इसी योजना के अन्र्तगत उथले कुएं एवं उथले बोरबैल के निर्माण पर 50 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम अनुदान राशि एक लाख दस हजार रुपये एवं पम्पिंग मशीनरी पर 50 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है।

उन्होंने बताया कि डॉ. वाई. एस. परमार किसान स्वरोजगार योजना (पॉलीहाऊस परियोजना), मुख्यमंत्री ग्रीन हाऊस नवीनकरण योजना के अन्र्तगत निर्माण के पांच वर्ष पश्चात् या प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हाने पर पॉलीशीट को बदलने हेतू 70 प्रतिशत अनुदान, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना के अन्र्तगत अनुदान, उतम चारा उत्पादन योजना के अन्र्तगत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और बीपीएल किसानों के लिए घास काटने की मशीन 50 प्रतिशत अनुदान पर, अजोला घास की खेती के अन्र्तगत किसानों को पिट बनाने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के अन्र्तगत गोशालाओं को पक्का करने एवं गोमूत्र और गोबर इका करने के लिए गोशाला में जरूरी प्रावधान/व्यवस्था करने हेतु 80 प्रतिशत उपदान दिया जाता है। प्राकृतिक खेती में प्रयोग होने वाले आदान बनाने के लिए किसानों को ड्रमों पर 75 प्रतिशत उपदान अधिकतम 3 ड्रम/प्रति किसान दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि जल से कृषि को बल योजना के अन्र्तगत किसानों को सिंचाई जल उपलब्ध करवाने हेतु चैक डैम एवं तालाबों का निर्माण एवं सामुदायिक लघु जल संचयन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए शत प्रतिशत व्यय प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाता है। प्रवाह सिंचाई योजना के अन्र्तगत प्रदेश में कुहलों के स्त्रोतों का नवीनीकरण तथा सामुदायिक क्षेत्रों में कुहलो का सुदृढ़ीकरण एवं सभी सामुदायिक कार्यों के कार्यान्वयन के लिए शत प्रतिशत व्यय प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाता है।

इसके साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़ा से आई हुई कृषि विज्ञानिक डॉ. अन्जना पटियाल  के द्वारा भी कृषि सम्बन्धी जानकारी दी गई।

समारोह में विरेन्द्र ठाकुर मण्ड़लाध्यक्ष सुजानपुर, कैप्टन रणजीत सिंह पूर्व मण्ड़लाध्यक्ष,  वीना कपिल सदस्य जिला परिषद, स्थानी प्रधान जगन कटोच, डॉ. राजेन्द्र पटियाल व सूबेदार हरि चन्द समाजसेवक, अजय चोपड़ा मृदा परीक्षण अधिकारी, राजेश विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि), सुजानपुर, अजेय गौतम कृषि विकास अधिकारी सुजानपुर, सोनिया मिन्हास कृषि विकास अधिकारी (मुख्यालय), डॉ. याजवेन्द्र शर्मा पशु पालन अधिकारी एवं निधी, बागवानी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *