May 2, 2025

प्राकृतिक खेती तकनीक को अपनाने से खेतों की खोई हुई शक्ति होगी पुनः प्राप्त: सुरेश भारद्वाज

0

शिमला / एनएसबी न्यूज़
किसानों के खेतों को विकसित करने तथा वर्ष 2022 तक देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई है। यह विचार आज शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने युवक मंण्डल एवं प्रगति युवा संगठन गुम्मा द्वारा आयोजित किसान मेले के उदघाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा बड़े स्तर पर देश में प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं के लिए प्रदेशों को धन उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि योजनाओं का सही कार्यान्वयन कर लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती अपनाने व इसे बढ़ावा देने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती तकनीक को अपनाने से जहां खेतों की खोई हुई शक्ति पुनः प्राप्त होगी वहीं रासायन व कीटनाशक से खराब हुई खेती से निज़ात मिलेगी तथा लोगों के स्वास्थ्य में भी लाभ होगा।


शिक्षा मंत्री ने आज डाबरी पंचायत में 62 लाख रू0 की लागत से बनने वाले आर्युवेदिक औषधालय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बलदेयां मंादर सड़क के निर्माण के लिए बजट का उचित प्रावधान हो इस सम्बंध में भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने डाबरी पंचायत को अलग पंचायत बनाने की लोगों की मांग पर इस संबंध में प्रारूप व लिखित प्रतिनिधित्व भेजने की अपील की ताकि पुर्नगठन के समय इस पर विचार किया जा सके। शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक पाठशाला डाबरी के छत निर्माण के लिए 3 लाख रू0 देने की घोषणा की तथा हाई स्कूल डाबरी के मुरम्मत के लिए प्राकलन तैयार करने को सम्बन्धित विभाग को कहा ताकि इसके मुरम्मत कार्य के लिए राशि उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने युवक मंण्डल व प्रगति युवा संगठन गुम्मा को मेला आयोजन के लिए 50 हजार रू0 की राशि, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा को 11 हजार रू0 तथा गुम्मा पब्लिक स्कूल को

5100 रू0 की राशि सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार की प्रतिबद्वता के अनुरूप शिक्षकों की भर्तीयां चरणबद्व रूप से की जा रही हैं।उन्होंने प्रदर्शनी में बागवानों तथा किसानों द्वारा प्रदर्शित उत्पाद के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
आत्मा प्रोजेक्ट के तत्वाधान में किसान मेले के तहत बागवानी एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों तथा बागवानों के लिए प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसमें कृषकों एवं बागवानों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती को और अधिक समृद्व व विकसित बनाने के लिए कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारी सक्रिय सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद शर्मा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मल्याणा वार्ड की पार्षद मीरा शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष पारूल शर्मा, युवा प्रगति संगठन के अध्यक्ष प्रदीप तथा पार्टी के पदाधिकारी, आत्मा परियोजना के निदेशक डाॅ0 आर. एस कंवर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सीता राम शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *