May 4, 2025

महिलाओं के प्रति अपनाएं संवेदनशील व्यवहार डॉ.डेजी ठाकुर

0

महिलाओं के प्रति अपनाएं संवेदनशील व्यवहार डॉ.डेजी ठाकुर

धर्मशाला / 19 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़

पुलिस अधीक्षक कार्यालय धर्मशाला के सभागार में आज वीरवार को महिलाओं की शिकायतों से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को संवेदनशील बनाने के लिए जिला स्तरीय अभिसंस्करण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ.डेजी ठाकुर ने की।
उन्होंने पुलिस स्टेशनों में महिलाओं द्वारा दर्ज शिकायतों को समय पर और निष्पक्ष रूप से जांच पड़ताल के लिए पुलिस कर्मियों को संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए कहा ताकि महिलाएं बिना किसी डर से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें।
  इस कार्यशाला में पुलिस कर्मियों को प्रताड़ित महिलाओं की समस्याओं को दूर करने व उनके साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने बारे जागरूक किया गया।
इस दौरान प्राध्यापक डॉ.रूचि, डॉ.सीमा ठाकुर, रेनू शर्मा, विभिन्न वक्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों, लाइन विभाग, अभियोजन विभाग, जागोरी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस कर्मियों को व्यवहारिक कठिनाईयों बारे अवगत करवाया गया। उपस्थित वक्ताओं ने प्रत्येक जिला के मुख्यालय में एक-एक होमस्टे आवास खोलने व उनहें संचालित करने बारे अपने सुझाव दिये।
डॉ.डेजी ठाकुर ने वक्ताओं द्वारा दिये गये सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उन्हें सरकार के
माध्यम से कार्यान्वित करवाने का आश्वासन दिया।
  इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य इंदू बाला, सदस्य सचिव डॉ.भावना, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा विमुक्त रंजन सहित पुलिस अधिकारी व सभी पुलिस थानों के प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *