Site icon NewSuperBharat

आदित्य नेगी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति कमेटी की बैठक

शिमला / 23 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली कमेटी तथा जिला स्तरीय सतर्कता समिति कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने नई उचित मूल्य की दुकानों को खोलने के लिए विभागीय अधिकारियों से प्रचार-प्रसार करने के दिशा-निर्देश दिए तथा जिला शिमला में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला में प्राथमिक परिवारों के चयन बारे विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकानों व ढाबों के निरीक्षण करने तथा उचित मूल्य की दुकानों पर गठित सतर्कता समितियों के गठन के संबंध में आयोजित की जाने वाली बैठकों व इस बारे उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों पर विस्तृत चर्चा की।

इस दौरान हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, एलपीजी, डीजल, पेट्रोल, मिट्टी तेल वितरण की उपलब्धता तथा जिला में आधार कार्ड की नवीनतम स्थिति बारे भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम रमा कांत चौहान,

क्षेत्रीय प्रबंधक एलपीजी भारतीय तेल निगम हर्ष बोध, जिला नियंत्रक पूर्ण चंद ठाकुर, खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी श्रवण कुमार हिमालयन, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं शिमला नीलम कश्यप, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं जुब्बल भूप सिंह, डाॅ. एचआर ठाकुर, डाॅ. शोमिया धीमान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version