अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरण भड़ाना ने संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेड़कर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

शिमला / 06 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरण भड़ाना ने आज यहां उपायुक्त परिसर के बचत भवन में संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेड़कर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने इस अवसर पर भीमराव अम्बेड़कर के अभूतपूर्व योगदान पर प्रकाश डाला और विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के तहत मौलिक अधिकारों के कारण सभी वर्गों एवं क्षेत्रों का उत्थान संभव हुआ है तथा समावेशी समाज का निर्माण हुआ है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि भीमराव अम्बेड़कर ने समाज के शोषित वर्ग के उत्थान के लिए शिक्षा पर महत्व दिया और वे स्वयं भी प्रसिद्ध अर्थशास्त्री थे।
उन्होंने निर्धन एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों को संविधान निर्माता के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया और चुनौतियों की हर कदम पर मुकाबला करने की सीख दी।इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा ने विभाग की जनहितैषी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर दलित समाज के प्रबुद्धजन एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।