Site icon NewSuperBharat

अतिरिक्त उपायुक्त ने किया कृषि विभाग की प्रदर्शनी का शुभारम्भ

धर्मशाला / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत

पुलिस मैदान में आयोजित किए जा रहे सरस मेले के दौरान आज कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने किया। इस अवसर पर विधायक विशाल नैहरिया और उपमण्डलाधिकारी (ना.) शिल्पी बेक्टा भी मौजूद रहे।

इस प्रदर्शनी में कृषि विभाग, भू-संरक्षण विभाग, चाय तकनीकी विभाग, प्राकृतिक खेती और शिवा इंटरप्राइज ने भाग लिया जिसमें किसानों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। विभागीय अधिकारियों ने किसानों को विभागीय योजनाओं से अवगत करवाया। इस दौरान प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर कृषि अतिरिक्त उप निदेशक डॉ. बी.आर.तकी, कृषि उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच, विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. शशी कांता, भू-संरक्षण अधिकारी डॉ. नितिन शर्मा, चाय तकनीकी अधिकारी डॉ. सुनील पटियाल, जैव नियंत्रण अधिकारी डॉ. गौरव सूद, खण्ड तकनीकी प्रबन्धक डॉ. चन्दन सहित 50 प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

Exit mobile version