Site icon NewSuperBharat

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार वैन को एडीसी तोरुल रवीश ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिलासपुर / 20 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रवी 2021-22 के प्रचार व प्रसार के लिए एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी व कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत प्रचार वैन गाँव-गाँव में जा कर इस योजना का किसानों में प्रचार करेगी। इस वैन को आज अतरिक्त उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह कृषि विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लगाए गए प्रशिक्षण शिविरों में जाकर किसानों को फसल बीमा योजना के बारे में जागरूक करें और किसानों की फसलों केा बीमा के अंर्तगत लाने में सहयोग करें।

कृषि उपनिदेशक डाॅ. प्राची ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गेहूं की फसल का बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 15 दिसम्बर निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि गेहूं प्रीमियम 16 प्रतिशत (कुल राशि 4800 प्रति हैक्टेयर) निर्धारित की गई है। जिसमें किसानों द्वारा 1.5 प्रतिशत (36 रुपये प्रति बीघा) वहन की जाएगी तथा शेष राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन की जाएगी। इस जिला के लिए योजना के अंतर्गत ‘दी एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी’ कृषि बीमा हेतु अधिकृत की गई है।  

उन्होंने गैर ऋणी किसानों से अनुरोध किया कि वह अपने राजस्व पत्रांे व फसल बिजाई प्रमाण पत्र सहित जोकि पटवारी द्वारा सत्यापित हो अपने नजदीकी लोकमित्र केन्द्र पर जा कर निर्धारित समयावधि के अंदर अपनी गेहूं की फसल का बीमा करवा लें ताकि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों व किसी भी आपदा से होने वाले नुक्सान की भरपाई हो सके।

उन्हांेने बताया कि फसल बीमा योजना से सम्बन्धित जानकारी या शंका समाधान के लिए एग्रीकल्चर इन्सुरेंस कंपनी बिलासपुर के शाखा प्रबंधक मो0न0 9857075081 से सम्पर्क कर सकते हैं।  

Exit mobile version