Site icon NewSuperBharat

एडीसी ने किया चार दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

धर्मशाला / 02 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

भाषा एवं संस्कृति विभाग और कला संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर आज आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘गांधी इन शिमला’ थीम पर आधारित कला प्रदर्शनी एवं भजन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन युद्ध संग्रहालय में किया गया, जिसका शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त, राहुल कुमार ने दीप प्रज्जवल्ति कर किया।


 यह कला प्रदर्शनी 6 अक्तूबर, 2021 तक रहेगी। सामाजिक सांझा मंच द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर संग्रहालय की अध्यक्षा डॉ. रितु मनकोटिया, जिला भाषा अधिकारी सरेश राणा सहित विभाग के कर्मचारियों उपस्थित रहे।

Exit mobile version