Site icon NewSuperBharat

स बागी सुधीर शर्मा समर्थकों पर हुई कार्रवाई

suhdir sharma

शिमला / 9 मार्च / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा की बगावत के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने धर्मशाला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को भंग कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मंजूरी के बाद कमेटी को भंग कर दिया गया. पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

सुधीर समर्थक BCC अध्यक्ष राज कुमार की पूरी टीम को बर्खास्त कर दिया. अब कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. इससे पहले, सरकार ने नगर निगम धर्मशाला में सुधीर समर्थित पांचों मनोनीत पार्षदों को हटा दिया था। सुधीर के समर्थकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया है. उन पर बहुमत वाली सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप था. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भी सुधीर समेत छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया।

Exit mobile version