Site icon NewSuperBharat

डैशबोर्ड अनुसार अम्बाला जिला में 3 लाख 21 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

अम्बाला / 9 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

अम्बाला जिला में निर्वाचन आयोग के डैशबौर्ड अनुरूप समाचार लिखे जाने तक 69.4 प्रतिशत मतदान हुआ। डैशबोर्ड अनुसार अम्बाला जिला में 3 लाख 21 हजार से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जिला अम्बाला में पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों की मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान बुजुर्गो, महिलाओं,  युवाओं, दिव्यांगजनों व अन्य मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना विश्वास जताया।

सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ0 प्रियंका सोनी ने पंचायती राज संस्थाओं के छठे आम चुनाव के दूसरे चरण के तहत बुधवार को जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य पद के लिए शांतिपूर्ण  ढंग सेहुए मतदान के लिए जिला के मतदाताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं ने उत्साह के साथ इस पर्व में अपनी भागीदारी की हैं।  

Exit mobile version