Site icon NewSuperBharat

टिप्पर की चपेट में आने से शादीपुर गांव के बोधराज की सड़क हादसे में हुई मृत्यु****गांव वालों ने रोष पूर्वक किया चक्का जाम

पठानकोट 22 सितम्बर (विकास) तारागढ़-दीनानगर लिंक रोड पर टिप्पर की चपेट में आने से शादीपुर गांव के बोधराज की सड़क हादसे में हुई मृत्यु के बाद गांव वालों ने रोष पूर्वक चक्का जाम कर दिया था, हालांकि घटना पर 16 घंटे के बाद प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाने का प्रयास किया था, परंतु क्षेत्र के विधायक जोगिंदर पाल के मौके पर नहीं पहुंचने के कारण गांववालों में निराशा पाई जा रही थी, जिसके चलते उन्होंने चक्का जाम करके अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। जिस पर आज विधायक जोगिन्द्र पाल के साथ तहसीलदार अरविन्द सलवान व डी.एस.पी. सुलखन सिंह मौके पर पहुंचे। गांव की महिलाओं सहित दूसरे लोगों में विधायक के इतने देरी से पहुंचने पर भारी रोष था।

विधायक जोगिन्द्र पाल ने गांववालों की रखी मांगों को मानते हुए कहा कि मृतक की पत्नी को जल्द आंगनबाड़ी में नौकरी दिलवाने हेतु प्रस्ताव पास करके नौकरी दी जाएगी, मृतक की तीनों बच्चियों की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी, अगले शनिवार को होने वाले मृतक के 10वें पर वह (जोगिंदर पाल) स्वयं पहुंचकर परिवार को आर्थिक मदद देंगे। गांववालों द्वारा प्रमुख समस्या उक्त रोड पर चलने वाले भारी वाहनों के बारे में भी बताए जाने पर विधायक जोगिन्द्र पाल ने कहा कि उनके द्वारा उक्त रोड पर शीघ्र भारी वाहनों के आवागमन को बंद करवा दिया जाएगा। विधायक पाल से मिले आश्वासनों के बाद गांवों ने मृतक के शव को सड़क से हटाकर उसका दाह संस्कार किया तथा 45 घंटे बाद रोड से जाम को खोल दिया। जिसके चलते उक्त मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version