जीप मोटर साइकल की टक्कर में तीन लोग घायल ।
नूरपुर (पंकज ) – पुलिस थाना नूरपुर के तहत पड़ते क्षेत्र के कंडवाल में एक मोटरसाइकिल को एक जीप ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकल पर सवार तीन लोग घायल हो गए जिनमे एक कि हालात ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक कंडवाल में एक मोटरसाइकिल नंबर पीबी 35 ए 9935 जोकि कंडवाल से जसूर की ओर जा रहे था को पठानकोट से जसूर की ओर आ रही जीप नंबर एचपी 38 एफ 0493 ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकल पर सवार घायल हो गए जिसमें मोटरसाइकल एक सवार को ज्यादा चोटें आई उसे पठानकोट के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।
डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने इस बारे जीप चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शूरु कर दी ही।