दुर्घटना / क्राइम ***बोहनी में करंट से बिजली कर्मचारी की मौत – गौड़ा में व्यक्ति ने लगाया फंदा

हमीरपुर / रजनीश शर्मा
हमीरपुर जिला में वीरवार को जहाँ एक विद्युत कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गयी, वहीं चंबा के एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिले में बिजली बोर्ड के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को तहसील भोरंज के तहत गांव व डाकघर लदरौर कलां के सुनील कुमार पुत्र देवराज की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक बिजली बोर्ड में जूनियर टी मेट के पद पर बोहनी सेक्शन में तैनात था। विद्युत लाइन की मरम्मत करते समय करंट लगने से उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी घटना में चंबा निवासी बनीत कुमार(26) ने किराये के मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक यहां गांव गौड़ा वार्ड नंबर 10 में किराये के मकान में रहता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।