सुन्दरगर / 28 फरवरी / राजा ठाकुर
सुंदरनगर के निहरी के निकट सूमो गहरी खाई में गिरने से बलग के सख्श की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बीती रात एक सूमो नंबर एचपी-31ए-7888 निहरी के मलोगडू में अनियंत्रित हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में सूमो चालक ही सवार था।
मृतक की पहचान बलग पंचायत के काटली गांव निवासी धर्मपाल पुत्र बुधी राम के तौर पर हुई है। वहीं मामले को लेकर थाना बीएसएल कालोनी के अंतर्गत निहरी पुलिस चौकी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बीएसएल कालोनी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।