Site icon NewSuperBharat

आत्म रक्षा में निपुणता से बढ़ेगा आत्म विश्वास ; एसडीएम

-एसडीएम हितेंद्र कुमार ने किया आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

– महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटियों के लिए आयोजित आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर 26 तक चलेगा

बहादुरगढ़ / 22 फरवरी /न्यू सुपर भारत


आत्म रक्षा में निपुण होने से आत्म विश्वास बढ़ता है। किसी प्रकार की अचानक परेशानी आने पर आत्म रक्षा में निपुण बेटियां मानसिक तौर पर पूरी मजबूती से अपराधी को पस्त कर परेशानी से छुटकारा पा सकती हैं। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने सतनारायण मंदिर के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि  बेटियां प्रशिक्षण शिविर का पूरा लाभ उठाएं, और आत्म रक्षा के गुर सीखें। इस तरह के आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि शिविर में अच्छी तरह प्रशिक्षण लेकर अपने परिजनों व सहेलियों को भी आत्म रक्षा के तौर- तरीकों के बारे में बताएं।


एसडीएम ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वयं की रक्षा करना सीखें । अगर कोई आपके प्रति गलत नीयत रखता है या आपकी इच्छा के विरूद्व  कार्य करता है उसकी तत्काल अपने अभिभावकों , स्कूल में है तो स्कूल प्रबंधन और पुलिस को जरूर जानकारी दें । अपराधी को कानूनी कटघरे में लाने के लिए किसी भी प्रकार का भय या संकोच नहीं होना चाहिए। अपराधी को माफ करने या छोडऩे से ही अपराध बढ़ता है। कानून सभी के लिए बराबर है।  एसडीएम ने दुर्गा शक्ति टीम की प्रशिक्षकों से कहा कि बेटियों को दुर्गा शक्ति एप व अन्य हैल्प  लाइन नंबरों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। जागरूकता से तत्काल मदद लेने में आसानी रहती है।


शिविर में सीडीपीओ रश्मि बाला और सरोज ने प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के  उदेश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीडीपीओ ने बताया कि 26 फरवरी तक  चलने वाले इस शिविर में महिला पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम बेटियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाएंगी और उनके विभाग की टीम इसमें मदद करेगी। आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर में दुर्गा शक्ति एप, हैल्प लाइन नंबर सहित परेशानी होने पर  तत्काल कैसे मदद लें यह सब जानकारी बेटियों को दी जाएगी। प्रशिक्षण शिविर में राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल तारावंती, सुशीला अहलावत, महिला एवं बाल विकास विभाग से सुमित्रा, बालेश, महिला पुलिस से  दुर्गा शक्ति टीम सदस्य और ट्रेनर रितु व टीना मौजूद रहे।

Exit mobile version