Site icon NewSuperBharat

एक विश्वस्त सहयोगी,एक सच्चा मित्र चला गया: धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक किया व्यक्त

हमीरपुर / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत

एक विश्वस्त सहयोगी एक सच्चा मित्र चला गया। हिमाचल प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष, शहरी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के अकस्मात निधन पर शोक व्यक्त करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रवीण शर्मा को याद करते हुए कहा कि वे उन के बहुत पुराने मित्र थे और पार्टी के समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता थे। उनके निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। छात्र जीवन में ही इमरजेंसी के विरुद्ध आवाज उठा कर देश मे तत्कालीन सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध आप खड़े हुए थे परिणामस्वरूप आपको जेल भी जाना पड़ा था।

आप आजीवन संगठन और राष्ट्रवादी विचारधारा के लिए समर्पित रहे। पार्टी के लिए आपका किया योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।प्रवीण शर्मा को याद करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी बहुत भावुक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि आप बहुत शान से जिए और चुपके से चले गए। अपने दोस्त को अलविदा कहते हुए उन्होंने प्रवीण शर्मा जी को श्रद्धांजलि दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Exit mobile version