अम्बाला / 21 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज गांव मलौर में पोषण माह के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा गागट ने की। कार्यक्रम में रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम रेनू, गांव खन्ना माजरा, द्वितीय सुखविन्द्र कौर गांव नन्यौला व तृतीय सुनिता गांव खन्ना माजरा को सम्मनित किया गया। रेसिपी प्रतियोगिता में महिलाओं को कम लागत रेसिपी बारे बताया गया। जिसमें खर्चा कम हो तथा पोषण तत्व पूर्ण हो।
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र के बच्चों का फैंसी ड्रैस की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें बच्चों द्वारा फल व सब्जियों का प्रर्दशन किया गया व पोष्टिक आहार खाने बारे प्रेरित किया गया। इस दौरान महिलाओं को जागरूक किया गया कि वह हमेशा पोष्टिक आहार लें तथा खाने में हरी सब्जियों का प्रयोग करें। खून की कमी को दूर करने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां आहार में जरूर लेवें। गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताएं अपनी डाईट को बढा कर लेवें। जिससे शीशु का सही विकास हो व बच्चों का उमर के हिसाब से लम्बाई व वजन बढ़ सके।
यदि बच्चे बाल अवस्था में अच्छा आहार लेगें तो पोषण तत्व की कमी से होने बिमारियों से बचा जा सके तथा बच्चों में कुपोषण नही आएगा। इसके साथ ही किशोरी बालिकाओं को अच्छा खाना खाने बारे जागरूक किया गया। यह किशोरियों को आगे जाकर किसी प्रकार के कुपोषण का शिकार न होना पड़े। उनका स्वस्थ्य ठीक रहें।
इसके साथ ही महिलाओं को प्रेरित किया गया कि आंगनवाड़ी केन्द्र में आकर बच्चों का वजन व लम्बाई की जांच करवाते रहें। बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र में प्लेवे एक्टीविटी के लिए भी भेजें। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया तथा आंगनवाड़ी केन्द्र में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मिक्षा रंगा, महिला एंव बाल विकास परियोजना अधिकारी, अम्बाला ग्रामीण-1 द्वारा गांव मलौर में किया गया। जिसमें सम्बन्धित सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा भाग लिया गया।