पहले ही दिन उमड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालु, DC Capt Shakti Singh ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा

झज्जर / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
बेरी के मां भीमेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र मेला शनिवार से आरंभ हो गया। नवरात्र के पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु बेरी में मां भीमेश्वरी देवी के दर्शन करने पहुंचे।
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने मेला से जुड़ी तैयारियों की शनिवार को समीक्षा भी की। जिला प्रशासन की ओर से एडीसी जगनिवास, एसडीएम रविंद्र कुमार, डीएसपी नरेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नवरात्र मेला की तैयारियों का जायजा लिया।
सोशल मीडिया व स्क्रीन पर होगा आरती का लाइव प्रसारण
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि मां भीमेश्वरी देवी के अंदर व बाहर वाले मंदिरों में प्रतिदिन होने वाली प्रात: व सांध्यकालीन आरती का जिला की अधिकारिक वेबसाइट व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
साथ ही मेला परिसर में छठी, सप्तमी व अष्टमी के नवरात्र के दौरान बड़ी स्क्रीन के माध्यम से भी दोनों मंदिरों का सीधा प्रसारण किया जाएगा ताकि श्रद्धालु लाइन में खड़े होकर भी मां भीमेश्वरी के दर्शन कर सकेंगे
एडीसी जगनिवास ने किया मंदिर परिसर का दौरा
एडीसी जगनिवास ने शनिवार को बेरी में मां भीमेश्वरी देवी मंदिर का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मेला परिसर में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए आने वाले दिनों में श्रद्घालुओं की अनुमानित संख्या के आधार पर पीने के पानी, रोशनी व शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
एडीसी से मिले निर्देशों के अनुसार मेला परिसर में बड़ी संख्या में अस्थाई शौचालय उपलब्ध करा दिए गए। वहीं बाहर वाले मंदिर से साउंड सिस्टम लगाकर श्रद्धालुओं को आवश्यक जानकारी देने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया।
पॉलीथिन व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें श्रद्धालु
एसडीएम रविंद्र कुमार शनिवार अल सुबह से ही मंदिर परिसर में मौजूद रहें। उन्होंने मेला में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए पॉलीथिन या सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी चीजें लेकर न आए।
श्रद्धालु कपड़े या जूट से बने थैलों में पूजन सामग्री लेकर आए जिससे मंदिर परिसर में स्वच्छता बनी रहेगी साथ ही पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।