विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अभाविप के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ अभाविप के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
ऊना, 20 जुलाई :
पीजी कॉलेज ऊना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इकाई उपाध्यक्ष विनोद ने बताया कि प्रदेश विश्वविद्यालय के द्वारा जो रिजल्ट निकाला गया है वह आधा अधूरा है और कई सब्जेक्ट के पेपर चेक भी नही हुए थे और उनका भी रिजल्ट निकाल दिया है। जिस कारण कई छात्र फेल हुए हैं और आधे अधूरे रिजल्ट के कारण छात्रों को आगे की पढ़ाई से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। जब छात्र हितों को ध्यान में रखकर विश्विवद्यालय के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया तो विश्वविवद्यालय के तानाशाह उप कुलपति ने 10 छात्रों का निष्कासन विश्विद्यालय से कर दिया। उपाध्यक्ष विनोद ने बताया कि निष्कासन के माध्यम से विश्वविद्यालय का उपकुलपति सिकन्दर कुमार छात्रों की आवाज को दबाना चाहता है लेकिन उनके मनसूबे कभी कामयाब नही होंगे। विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देती है कि अगर गलत रिजल्ट को जल्दी नही सुधारा गया और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का निष्कासन को वापिस नही लिया गया तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय मे उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी पुर्णत: जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। इस मौके पर दीपा, मुकुल, सौरभ, तनु, अंशुल, सौरभ, विनय, अभिषेक चीमा, शिवम, योगेश, साहिल, नवदीप, रजनी व ज्योति सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।