May 6, 2025

विश्व आयोडीन अल्पता विकार नियन्त्रण दिवस पर जागरूकत शिविर आयोजित

0

ऊना / 22 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला ऊना द्वारा मुख्य चिकित्सा  अधिकारी  ऊना  डा0 रमण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला  देहलां में  विश्व  आयोडीन  अल्पता  विकार  नियन्त्रण दिवस के उपलक्ष्य  पर एक दिवसीय  जिला स्तरीय कार्यक्रम  का आयोजन किया।

 इस अवसर पर सीएमओ ने बताया कि भोजन में  आयोडीन  का  समुचित उपयोग तथा आयोडीन  की  कमी से होने  वाली बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाना है इस कार्यक्रम का मुख्य उदद्ेश्य है। आयोडीन का प्रयोग  स्वास्थ्य के लिए  लाभदायक है  इसकी कमी से  गिल्ल्ड रोग,  मानसिक विकार,  स्नायु विकार,  जन्मजात दोष,  अपंगता हो जाती है। अगर गर्भवती माँ  को  आयोडीन की कमी हो जाये  तो गर्भपात  तथा गर्भस्थ शिशु कि मृत होने का  खतरा होता है। आयोडीन का सस्ता तथा सुलभ स्रोत खाने वाला नमक है। यह भी बताया कि खाने में आयोडाइज्ड नमक का ही प्रयोग करें।कार्यक्रम में निबंध  लेखन तथा स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में सिमरन धीमान  प्रथम, सरनदीप कौर दूसरे, रोहित तीसरे स्थान पर और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में  हर्मन कौर प्रथम, अंबिका दूसरे व सुखविन्द्र  कौर तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को नकद 300रु0,  250रु0, 150रु0 का पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया। इसके अलावा श्रेया, परमजीत ,नवनीत  कौर, बेबी , सुखप्रीत कौर, तथा हरप्रीत कौर को 100-100रु0 की नकद राशि का सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कांता ठाकुर ने आयोडीन नमक  के  प्रयोग तथा इस के रखरखाव के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को हर रोज एक सुई की नोक के बराबर आयोडीन की जरूरत होती है। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा कालिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण, बी0 सी0 सी0 समन्वयक कंचन ,स्कूल प्रधानाचार्य कमल किशोर, स्कूल  प्राध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *