May 6, 2025

प्रारंभिक अवसस्था में कैंसर का उपचार संभव: डाॅ. पीएस राणा ***पेखूबेला में विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम आयोजित

0

ऊना, 11 फरवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़ विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में आज जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ऊना न्यू एंेजल आईटीआई पेखूबेला में लोगों को इस गंभीर रोग के प्रति जागरुक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कैंसर अधिकारी डॉ पीएस राणा ने बताया इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में कैंसर रोग के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने बताया कि कैंसर अन्य रोगों की तरह ही कई कारणों से उत्पन्न होने वाला एक रोग है जो लोगों को अज्ञानतावश चपेट में ले लेता है। इस रोग के प्रति जनसाधारण में काफी भ्रांतियां हैं तथा इसे एक जानलेवा बीमारी समझते हैं जबकि प्रारम्भिक अवस्था में ही इसकी रोकथाम की जा सकती है। उन्होंने बताया कि विश्व में होने वाली मृत्यु का दूसरा मुख्य कारण कैंसर है। तकरीबन 70 प्रतिशत कैंसर से होने वाली मौतें गरीब तथा मध्यम आर्थिकी वाले देशों में होती हैं। तम्बाकू का सेवन कैंसर का मुख्य कारण है। स्वास्थ जीवन शैली अपना कर एक तिहाई कैंसर रोगों से बचाव किया जा संभव है जिसके लिए वजन को काबू रखने, तम्बाकू व शराब से दूर रहने, भोजन में फलों तथा सब्जियों का ज्यादा सेवन करने, रोजाना व्यायाम करें इत्यादि बारे परामर्श दिये गये। जन शिक्षा एवं सूचना अधिकारी शारदा सारस्वत ने बताया कि कैंसर रोग की पहचान यदि प्रारंभिक अवस्था में ही हो जाये तो इसका पूर्ण उपचार सम्भव है। इसके लक्षण जैसे न भरने वाला घाव, मुँह में या अन्य  हिस्से में छाले, गले या अन्य जगह पर गाँठ या सूजन, स्तन में गांठ या सूजन, खाँसी या आवाज में बदलाव,  संडास या पेशाब की आदतों में बदलाव, बदहजमी, वजन का घटना, बुखार का न उतरना,  अस्वाभाविक खून का जाना,  सफेद पानी इत्यादि दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाए। उन्होंने जानकारी दी कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कैंसर केयर यूनिट कार्यशील है तथा यहां कैंसर रोगियों के लिए कीमोथेरेपी सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षक गोपाल कृष्ण ने कैंसर की जागरूकता के साथ बच्चों को नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया तथा कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में धंस रही है जिसे समय रहते छुटकारा न मिला तो युवा पीढ़ी तथा समाज का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा इसलिए युवा पीढ़ी का जागरूक व सचेत होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे सभी प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।मौके पर बीसीसी कोर्डिनेटर कंचन माला तथा न्यू एंजेल आईटीआई के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा सहित स्टाफ व प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे। -0-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *