May 5, 2025

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को सब्सिडी पर उपलब्ध करवाई जा रही है संयंत्र/मशीनरी : राम लाल मारकंडा

0

शिमला / 03 फरवरी / राजन चब्बा


प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के स्थाई निवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को संयंत्र/मशीनरी को सब्सिडी में उपलब्ध करवाई जा रही है। यह बात आज तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, जन जातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुमारसैन एवं जलोग में औचक निरीक्षण के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से कौशल विकास भत्ता योजना चलाई जा रही है, जिससे प्रदेश का युवा अपने आप को सक्षम बनाकर स्वयं कार्य कर आजीविका कमा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में 47 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया है, जिसमें मल्टीनेशनल कम्पनियां युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए पंजीकृत करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकतर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए भी पाॅल्टेक्निकल संस्थानों को भी बनाया गया है, जिसमें प्रदेश में रहने वाली छात्राएं तथा महिलाएं भी इन पाॅल्टेक्निकल संस्थानों में प्रशिक्षण लेकर अपनी आजीविका कमा सके।    

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना भी चलाई जा रही है। इस योजना के तहत नए कामगारों तथा प्रशिक्षुओं को प्रति माह एक हजार रूपये भत्ता प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 14 महाविद्यालयों में ग्रेजुएट एंड आॅन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं को इलैक्ट्रिनक्स् तथा सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भी प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं। आज प्रदेश का युवा इन सभी योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं कार्य कर रहा है और कई युवा मल्टीनेशनल कम्पनियों में अपना योगदान देकर प्रदेश का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इन सभी योजनाओं का गत तीन वर्षों में युवा वर्ग लाभ उठाने तथा स्वरोजगार अपनाने हेतु आगे आया है।
उन्होंने बताया कि कुमारसैन आईटीआई में दूरदराज से आने वाले छात्र एवं छात्राओं को ठहरने की कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए यहां छात्रावास शीघ्र बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आने वाले समय में आईटीआई केन्द्रों में नए प्रशिक्षण कोर्स को शुरू किया जाएगा।


इस दौरान उपमण्डलाधिकारी कुमारसैन गुन्जीत सिंह छिम्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मनोज सैहगल, सहायक अभियंता डी.एस.कौशल, नायब तहसीलदार रमेश चंद, आईटीआई कुमारसैन के सूरज प्रकाश जिंटा एवं आईटीआई जलोग के प्रधानाचार्य एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।


प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के स्थाई निवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को संयंत्र/मशीनरी को सब्सिडी में उपलब्ध करवाई जा रही है। यह बात आज तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण, जन जातीय विकास, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मारकंडा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुमारसैन एवं जलोग में औचक निरीक्षण के दौरान कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *