May 4, 2025

प्रधानमंत्री ब मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने की की अपील ।

0

फतेहपुर / 06 अक्तूबर / रीता ठाकुर

मंगलबार को न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ खंड फतेहपुर ने  खण्ड प्रधान सुशील शर्मा के नेतृत्ब में एसडीएम फतेहपुर बलबान चन्द मण्डोत्रा के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री ब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज न्यू पैंशन स्कीम बन्द कर पुरानी पैंशन स्कीम बहाल करने की अपील की है ।इस मौके पर खण्ड प्रधान सुशील शर्मा ने कहा नई पैशन स्कीम कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है ।उन्होंने कहा पुरानी पैंशन स्कीम बहाल न होने तक हमारी लड़ाई ऐसे ही जारी रहेगी ।उन्होंने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि जब तक पुरानी पैंशन स्कीम बहाल नही की जाती तब तक केंद्र सरकार की 5 मई 2009 की अधिसूचना अनुसार कर्मचारियो के दिव्यांग या दिबंगत होने की सूरत में उनके परिबार को परिबारिक पैंशन दी जाए ।वहीं न्यू पैंशन स्कीम के तहत आने बाले रिटायर्ड कर्मचारी सरदारी लाल ने कहा जब विधायकों ब सांसदों को शपथ लेते ही पैंशन का हकदार बनने का अधिकार है ।तो 58 ब 60 साल में कई बर्ष सेबायें देने बाले कर्मचारियों को पैंशन से क्यों बंचित किया जा रहा है ।उन्होंने कहा एक देश ,एक संबिधान के तहत एक देश ,एक कानून भी लागू होना चाहिए ।इस मौके पर खण्ड महासचिब अर्जुन सलारिया ,उपप्रधान मुश्ताक अहमद ,कोषाध्यक्ष अजय गुलेरिया ,,संयुक्त सचिब रजिंदर कुमार ,बरिष्ट सलाहकार सरदारी लाल ,नरदेब पठानिया ,परमजीत सिंह ,रजनीश ,नरबीर सिंह ,परमिंदर सिंह ,जतिंदर कुमार ,कुलदीप राणा ,अबतार सिंह ,कुलबीर सिंह ,नरेंद्र राणा ,कुलबीर सिंह ,संजय गुलेरी ,बीना देबी ,पम्मी देबी सहित अन्य उपस्थित रहे ।

फोटो कैप्शन -एसडीएम फतेहपुर को ज्ञापन देने जाते एनपीएस के तहत आते कर्मचारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *