May 3, 2025

विभिन्न योजनाओं के तहत कांगड़ा उपमंडल में 22 हजार लोगों को मिला लाभ: बिक्रम ठाकुर

0

*वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की योजनाओं के लाभार्थियों से बात

धर्मशाला / 21 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

उद्योग, परिवहन तथा श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज कांगड़ा के लाभार्थी परिवारों के साथ वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत लगभग 22 हजार लोगों को लाभ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि सरकार द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाकर उनकी जीवनशैली में बदलाव लाया गया है। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत भी जिला कांगड़ा में 22 हजार से अधिक महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिये सभी सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण से बचाव के लिये दो गज की दूरी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संकट काल में पूरे हिमाचल के लिए जिला कांगड़ा मनरेगा के कार्यन्वयन में रोल मॉडल बनकर उभरा है। ग्रामीण विकास और आर्थिक सशक्तिकरण का पर्याय बन चुके मनरेगा में गांव की सड़क, पानी एवं मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह तक 1359690 मजदूरी दिवस सृजित हो चुके हैं और इसमें से 71 प्रतिशत कार्य दिवस महिलाओं द्वारा सृजित किए गए हैं। इन कार्य दिवसों के एवज में मजदूरों को 26.38 करोड़ की राशि भुगतान की जा चुकी है जिसमें से अधिकतम लाभ महिलाओं को मिला है और 65 हजार से अधिक परिवारों को रोजगार मिला है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, आयुषमान योजना और हिमकेयर जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं से हर व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया गया है।

इस दौरान बीडीओ कार्यालय कांगड़ा के साथ लगती पंचायतों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत में हुई जबकि अन्य पंचायतों में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थी परिवारों की मुख्यातिथि से बातचीत हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में लाभार्थी परिवारों में जोगीपुर पंचायत की सुदर्शना देवी, पिंकी, खोली पंचायत के कालीदास, सहोरा पंचायत की रमा देवी, कांगड़ा वार्ड नम्बर-3 रीना, उज्जैन के हेमराज तथा हलेड कला पंचायत हंसराज की मंत्री बिक्रम ठाकुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात हुई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक कांगड़ा संजय चौधरी, प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप शर्मा, मण्डलाध्यक्ष सत प्रकाश सोनी, मंडल महामंत्री सचिन शर्मा, जिला अध्यक्ष चंद्र भूषण  नाग, वीरेन्द्र चौधरी, उत्तम चौधरी, जय सिंह, श्रेष्ठा चौधरी और एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा और बीडीओे कांगड़ा चंद्रवीर सिंह तथा लाभार्थी परिवारों के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *