सब्जी मंडी टकारला में एक अगस्त को पौधारोपण कार्यक्रम
ऊना / 31 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
कृषि उपज मंडी समिति, ऊना के अंतर्गत गांव टकारला में नव निर्मित सब्जी व अनाज मंडी में शनिवार प्रात: 11 बजे वन महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें सब्जी मंडी की खाली भूमि पर पौधेरोपण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने बताया कि इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर चौधरी, जिलाधीश संदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होगें।