May 13, 2025

बंगाणा में फूड एंड सप्लाई ने की छापेमारी, मचा हड़कंप।

0

*सरकार के आदेशों पर ही दुकानदार बेचें ग्राहकों को सामान: विजय सिंह

जोल / 22 जुलाई / अशवनी 

उपमण्डल बंगाणा में जिला फूड कंट्रोलर बिजय सिंह ब फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर कमल प्रीत कौर ने जहां हर मेडिकल स्टोर पर सेनिटाइजर और मास्क के बारे में छापेमारी की। बहीं विस्तार से क्रय विक्रय के बारे में भी दुकानदारों से जानकारी ली। वहीं इसी दौरान दुकानों पर भी जाकर छापेमारी करके पूरे तख़्य जाने। फूड सप्लाई की छापेमारी से बंगाणा में हड़कंप मच गया। जिला फूड कंट्रोलर बिजय सिंह ने कहा कि कोविड -19 में कोई भी दुकानदार मास्क और सेनिटाइज़र पर दस प्रतिशत से ज्यादा नहीं ले सकता है और मास्क आदि के बिल भी प्राप्यत में रखने होंगे।

उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकानों पर भी रेट लिस्ट का होना जरूरी है। और अगर कोई भी दुकानदार अगर स्टॉक करके रेट लिस्ट अपनी मर्जी से लगता है तो उसके बिरुद्ध भी कानूनी कार्यबाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड -19 में हर दुकानदार को सरकार के आदेशों का पालन  होगा। और जो सरकार ने निर्धारित मूल्य किया है। उसी फार्मूले पर क्रय विक्रय करना होगा। उन्होंने कहा कि फूड सप्लाई बिभाग समय -समय पर बंगाणा में छापेमारी करता रहता है, ताकि कोई भी दुकानदार मन मर्जी से ग्राहकों को सामान न बेचें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *