नन्हे बच्चों ने मनाई मैंगो पार्टी
फतेहपुर / 18 जुलाई / रीता ठाकुर
फलों का राजा आम जिसका स्बाद लेने के लिये हर कोई बेताब रहता है। शनिबार को उसका स्बाद लेने के लिये कॉमेंट मैन्सा सीनियर सकेंडरी स्कूल देहरी के नन्हे-नन्हे बच्चे ने ऑनलाईन टीचर्ज के मार्गदर्शन पर मैंगो ड्रैस पहन कर मैंगो पार्टी मनाई। जिसमे मैंगो जनिकी आम से बनने बाले तरह-तरह के उत्पादों की भी जानकारी बच्चों को दी गई। वहीं स्कूल प्रबन्ध निदेशक बासु सोनी ने ऑनलाइन बच्चों को मैंगो (आम) के फायदों से भी अबगत करबाया।