सहायक प्राध्यापक की सड़क हादसे में हुऐ निधन पर शोक सभा

नूरपुर / 13 जुलाई / पंकज –
सोमवार को राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में सहायक प्राध्यापक श्री नरेंद्र कुमार के निधन पर एक शोक सभा रखी गई। इसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अरुणा शर्मा और महाविद्यालय के सभी सदस्य शामिल हुए जिसमें नरेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। नरेंद्र कुमार राजकीय महाविद्यालय नूरपुर में राजनीति विज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत थे और आजकल राजकीय महाविद्यालय इंदौरा में प्रतिनियुक्ति पर थे।श्री नरेंद्र कुमार एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे और अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। वह चार बहनों के इकलौते भाई थे। वह अपने पीछे एक अविवाहित छोटी बहन और माताजी को छोड़ गए हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (एच जी सी टी ऐ) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार जसरोटीया ने आश्वस्त किया की वह प्राध्यापक कल्याण निधि से शोकाकुल परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता करेंगे। उन्होंने प्रदेश के महाविद्यालय प्राध्यापक साथियों से अपील की है कि परिवार को तुरंत राहत के लिए श्री नरेंद्र कुमार जी की माता के बैंक खाते में स्वेच्छा से सहयोग करें।
फोटो केप्शन – फाइल फोटो नरेन्द्र कुमार