May 9, 2025

आपदा प्रबंधन टीम भरबाई की बैठक भरबाई में हुई सम्पन्न

0

चिन्तपूर्णी / 13 जुलाई / पुनीत कालिया


आपदा प्रबंधन टीम भरबाई की बैठक भरबाई में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नायव तहसीलदार भरबाई अभिषेक भास्कर विशेष रूप से उपस्थित रहे। 
इस बैठक का शुभारंभ करते हुए आपदा प्रबंधन टीम भरबाई के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने टीम के रूटीन कार्यो के तहत बरसात के दिनों में सतर्क रहने का सदस्यों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बरसात में नदी नालों में जल स्तर बढ़ जाता है जिसके चलते लोगों को समय समय पर जागरूक करके नदी नालों से दूर रहने की अपील की जाएगी।  इसके साथ ही बरसात के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर भी यथासम्भव  प्रयास करके सड़कों को बहाल करने में अपना योगदान देना। इस प्रकार के कार्यो में टीम अग्रसर रहेगी।
इस मौके पर तहसीलदार भरवाई अभिषेक भास्कर ने आपदा प्रवंधन टीम के निस्वार्थ भाव में समाज के कार्यों में समय समय पर जुटे रहने पर सराहना की। उन्होंने कहा कि गाँव क्षेत्र में अनेकों ऐसी बारदाते हो जाती है जिसमे की सरकार की व्यबस्था हर समय वहा नहीं पहुंच पाती। पहले किसी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को ही मिलती है। अगर स्थानीय लोग ही किसी घटना के बचाव राहत के कार्य मे जुट जाए तो काफी लाभ होता है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन टीम भरबाई इस प्रकार के कार्यों में अबश्यकतानुसार पग उठाती है। जो कि काबिले तारीफ है। इस दौरान अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई तथा प्रशासन की से भी टीम के सहयोग का आश्वासन दिया गया।इस मौके पर आपदा प्रवंधन टीम के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *