May 13, 2025

अभागे, मन्दोट गांब को अभी तक नही मिली सिंचाई सुविधा।

0

लाखों रु खर्च कर बनाई गई सिंचाई सुविधा स्कीम का हाल-बेहाल ब्यान करता चित्र

फतेहपुर / 12 जुलाई / रीता ठाकुर

सिंचाई एबं जनसबास्थ्य बिभाग उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत बरुणा के अभागे मन्दोट गांव को अभी तक सिंचाई सुविधा नसीब नही हो पाई है। बता दें करीब दस बर्ष पूर्ब 12 नम्बर ट्यूबबेल में मन्दोट गांव के किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैया करबाने के लिये राबमापा मनोह सिहाल के समीप लाखों रु खर्च कर सिंचाई योजना का काम बिभाग द्बारा करबाया गया था। जिसका टैंक भी बना दिया गया तो वहीं बिधुत बिभाग द्बारा बिधुत आपूर्ति के लिये ट्रांसफार्मर भी लगा दिया गया ।जिसे बाद में किन्ही कारणों के चलते खोल भी लिया गया। तो वहीं साथ ही बने पम्प हाउस की भी खिड़कियां, दरबाजे टूट भी गए लेकिन फिर भी मन्दोट के किसानों की भूमि तर नही हो पाई। इतना सब हुआ देख जहां लाभान्वित होने बाले किसान भी मायूस हुए तो वहीं कुछ भूमि सिंचिंत होने के अपने सपनो के साथ ही स्बर्ग सिधार गए। लेकिन फिर भी पानी मन्दोट तक बिभाग द्वारा नही पहुंचाया जा सका। इस पर जानकारी हासिल करने के लिये जब बिभाग के एसडीओ गुरबख्श धीमान के साथ बात की तो उन्होंने माना उपरोक्त गांव तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने तक अभी तक बिभाग नाकाम रहा। लेंकिन अब जल्द ही उक्त गांब तक सिंचाई सुविधा पहुंचा दी जाएगी।

बताया उपरोक्त स्कीम पर लगे ट्रांसफार्मर को बिधुत बिभाग ने कहीं और बैकल्पिक सुबिधा देने के लिये उतारा होगा। कहा जल्द ही ट्रांसफार्मर रखने बारे बिभाग को कहा जायेगा ताकि स्कीम के पानी की सुबिधा किसानों तक कुछ कमियां दूर होते ही पहुंचा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *