नूरपुर शहर में बिताया समय ताउम्र रहेगा याद:आर एस वर्मा

नूरपुर शहर में बिताया समय ताउम्र रहेगा याद:आर एस वर्मा
कार्यकारी अधिकारी आर एस वर्मा को प्रेस क्लब नूरपुर ने किया सम्मानित नूरपुर,17सितंबर(पंकज )
– नूरपुर नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी आरएस वर्मा के बद्दी स्थानांतरित होने पर उनके सम्मान में नूरपुर प्रेस क्लब ने विदाई समारोह का आयोजन किया। क्लब द्वारा आरएस वर्मा को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यकारी अधिकारी ने नगर परिषद नूरपुर में लगभग 7 साल सेवाएं दी। सम्मान समारोह में क्लब के अध्यष बलजीत चंबियाल ने अपने संबोधन मे कहा कि नूरपुर क्षेत्र आर. एस. वर्मा को एक कर्मठ, ईमानदार व मृदुभाषी अधिकारी के तौर पर याद करेगा। अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकारी अधिकारी के पद पर रहते हुए वर्मा ने नूरपुर शहर में कई योजनाएं लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा बिना भेदभाव से अपनी जिम्मेवारी निभाई। उन्होंने कहा कि नूरपुर प्रेस क्लब कार्यकारी अधिकारी को बद्दी में नई जिम्मेवारी के लिए शुभकामनाएं देता है। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी आर. एस. वर्मा ने अपने नूरपुर में लंबे कार्यकाल के लिए नूरपुर वासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि नूरपुर उनका पैतृक क्षेत्र है इसलिए इस क्षेत्र में बिना भेदभाव कार्य करने का प्रयास किया तथा शहरवासियों का भी उनको सहयोग मिला। वर्मा ने कहा कि नूरपुर में उनका कार्यकाल उनके जीवन के लिए हमेशा यादगार रहेगा। उन्होंने नूरपुर प्रेस क्लब का विशेष सम्मान देने पर आभार जताते हुए कहा कि प्रेस क्लब नूरपुर प्रदेश में निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाना जाता है तथा नूरपुर के विकास में प्रेस क्लब का अहम योगदान है और भविष्य में भी रहेगा।