May 4, 2025

बैजनाथ पुलिस ने नशे के खिलाफ कसा कड़ा शिकंजा **दो गिरफ्तार

0

बैजनाथ ( गौरव ) :

बैजनाथ थाना के अंतर्गत पुलिस टीम बैजनाथ ने नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ कड़ा शिकंजा कसा है|
पुलिस ने बीड़ चौक के समीप नाके के दौरान बोलेरो गाडी की तलाशी के दौरान 5.100 मिलीग्राम चिट्टा बरामद किया है| बैजनाथ के डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में दो लोगों राजन निवासी भवानी नगर (पंजाब) संदीप कुमार निवासी गणखेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है| उन्होने बताया कि दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम 21 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *