घायल बैल को गौशाला बसोली में पहुंचाया

संतोषगढ / पंकज
टाहलीवाल संतोषगढ मार्ग पर नए पैट्रोल पंप के पास घायल बैल को प्रतिदिन आते जाते हजारों लोगो ने देखा होगा। आने जाने वाले राहगीरों के मन में एक बार ये विचार तो आता है कि इस बेसहारा बैल का इलाज होना चाहिए परंतु जिंदगी की भागदौड़ में इतना समय कोई बिरला ही निकाल पाता है। जैसे ही इस घायल बैल की भनक जनहित मोर्चा संतोषगढ के पदाधिकारीयों को लगी तो उन्होंने इसके उपचार के लिए प्रयास शुरू कर दिए।शनिवार को जनहित मोर्चा संतोषगढ और समाजसेवी सुरिंदर रत्रा के प्रयास रंग लाए।घायल बैल के बारे डीसी ऊना को अवगत कराया गया। डीसी ऊना संदीप कुमार के आदेश पर चंद घंटो में बैल का उपचार करने के लिए टीम मौके पर पहुंच गई और उसके बाद समस्या यह उत्पन्न हो गई कि इसे इलाज के दौरान सुरक्षित कहां रखा जाए। स्थानीय गौशाला के पदाधिकारीयों ने इसे गौशाला में लेने से इंकार कर दिया। उसके बाद संतोषगढ के पशुचिकितसक अमित सामा के प्रयास से उपचारादीन बैल को गौशाला बसोली पहुंचाया गया। नगर पंचायत टाहलीवाल की अध्यक्षा सुनीता देवी के सहयोग से बैल को बसोली पहुंचाया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सक संतोषगढ अमित शर्मा, ललड़ी पोलीक्लीनिक की डाक्टर मोनिका,तरसेम लाल, सोहनलाल, समाजसेवी सुरिंदर रत्रा,जनहित मोर्चा संतोषगढ के चेयरमैन डाक्टर गुलशन शर्मा, केसी राणा, जसवंत सिंह, धर्मपाल कैंथ व गणपति गौतम मौजूद रहे ।