May 15, 2025

वन मंत्री ने बाहरी राज्यों से आए युवाओं का पूछा हाल **क्वारंटीन के नियमों का पालन करने की अपील की

0

कुल्लू / 24 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को कुल्लू जिला के विभिन्न क्वारंटीन सेंटरों का दौरा किया और वहां आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। 

जिलाधीश डाॅ. ऋचा वर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ जायजा लेने पहुंचे वन मंत्री ने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे युवाओं से बातचीत की तथा उनका हाल-चाल पूछा। उन्होंने अधिकारियों को क्वारंटीन सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

गोविंद सिंह ने कहा कि बाहरी राज्यों में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक सुनियोजित एवं पुख्ता व्यवस्था बनाई है। इन सभी लोगों को पूरी सावधानी तथा सुविधाजनक ढंग से वापस लाया जा रहा है। हिमाचलवासियों की सुविधा के लिए बेंगलूरू, गोवा, मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों से सीधी रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। रेलगाड़ियों से उतरने के बाद इन लोगों को एचआरटीसी की बसों से सीधे क्वारंटीन सेंटरों तक पहुंचाया जा रहा है। 

गोविंद सिंह ने बाहर से आने वाले सभी लोगों से अपील की है कि वे संस्थागत क्वारंटीन में नियमों का पालन करें तथा हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में अपना सहयोग प्रदान करें। संस्थागत क्वारंटीन पूरा करने के बाद अपने घरों में भी क्वारंटीन की अवधि के दौरान एहतियात बरतें। वन मंत्री ने कहा कि अगर बाहर से आए लोग प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय निगरानी समितियों का पूरा सहयोग करेंगे तो हिमाचल प्रदेश में अतिशीघ्र कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू पाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *